गोवा में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर अपने वाहनों पर लालबत्ती लगा ‘वीआईपी’ बनकर घूमते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर को दिए एक आदेश में शीर्ष संवैधानिक अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य सभी के लिए वाहनों पर लालबत्ती का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि गोवा में सोमवार को चार व्यक्तियों को अपने वाहनों पर लालबत्ती का इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे हरियाणा और दिल्ली के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. वे एक टाटा सफारी और एक टोयोटा वाहन में सवार थे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘चूंकि वे खुद को उच्च पदस्थ प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में प्रदर्शित कर रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.’ गिरफ्तार व्यक्तियों में यतिंद्र राव, सत्येंद्र यादव और भवेश यादव दिल्ली के हैं, जबकि गौतम राठौड़ हरियाणा के रहने वाले हैं. सभी 25 से 27 वर्ष की आयु के बीच के हैं.