गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर एक कुत्ता के आ जाने की वजह से एयर एशिया के एक विमान I5-778 ने देरी से उड़ान भरी. अधिकारियों ने बताया कि आज रविवार को सुबह करीब 8:25 बजे जब एयर एशिया की उड़ान I5-778 गोवा एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के लिए तैयार थी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एक कुत्ते को रनवे पर प्रवेश करते हुए देखा.
अधिकारियों ने फौरन पायलट को इसके बारे में सूचित किया. इसकी जानकारी मिलते ही पायलट ने विमान के उड़ान भरने से रोक दिया. बाद में, कई सुरक्षा मंजूरी के बाद सुबह 9:15 बजे उड़ान भरी गई.
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर मरा हुआ पक्षी दिखने के बाद दो विमानों की लैंडिंग में देरी हुई थी. जब पायलट को रनवे पर मरा हुआ पक्षी दिखा, तो उन्होंने विमान को लैंड नहीं किया और विमान आसमान में उड़ता रहा. गोएयर की फ्लाइट 338 के पायलट ने रनवे पर मृत पक्षी की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी थी. इसके बाद फ्लाइट 6ई-224 और 15304 की लैंडिंग की गई थी.Around 8:25 am today when Air Asia flight I5-778 was ready for take off at Goa Airport, the Air Traffic Control spotted a dog entering the runway. Officials immediately informed the pilot who aborted take-off. Later, flight departed at 9:15 am after multiple security clearances.
— ANI (@ANI) September 1, 2019