चेजिंग रूम में सीसीटीवी के मामले में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने फैबइंडिया का बचाव किया है. सोमवार को सीएम ने कहा कि यह स्टोर के कुछ कर्मचारियों की शरारत है और इसके लिए कंपनी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैबइंडिया के ट्रायल रूम को सूट कर रहे एक सीसीटीवी कैमरे को पकड़ा था. इसके लिए कंपनी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पारसेकर ने कहा कि ‘फैबइंडिया एक प्रतिष्ठित कंपनी मानी जाती है और व्यक्तिगत तौर पर उनका मानना है कि इसमें कंपनी की कोई गलती नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह फैबइंडिया के कर्मचारियों की शरारत है. कुछ व्यभिचारियों ने यह काम किया होगा.' इसी से जुड़े घटनाक्रम में फैबइंडिया के कैंडोलिम स्टोर की प्रबंधक चैत्राली सावंत को मापूसा नगर की एक जिला अदालत ने सोमवार को अग्रिम जमानत दे दी. पारसेकर ने कहा, 'स्मृतिजी वीआईपी थीं इस कारण तुरंत संज्ञान लिया गया. हम देखेंगे कि ऐसी चीजें फिर से न हों. यह हर किसी के लिए एक सबक है.' उन्होंने कहा कि गोवा सभी महिला पर्यटकों के लिए सुरक्षित है और यह अपनी तरह की अलग घटना है.
कोल्हापुर में शोरूम पर पथराव
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवसेना ने फैबइंडिया के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोरूम के बाहर कंपनी के पोस्टर को आग के हवाले किया और पथराव भी किया. दिलचस्प यह है कि मामले में अभी तक कंपनी ने कोई माफी नहीं मांगी है.
-इनपुट भाषा से