scorecardresearch
 

AIIMS से ही काम कर रहे मनोहर पर्रिकर, कैबिनेट मंत्रियों संग राजकाज पर की चर्चा

कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर का एम्स में इलाज किया जा रहा है. वे कुछ महीने पहले अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे. अमेरिका में हालत सुधरने के बाद वे भारत लौटे थे.

Advertisement
X
फोटो- पीटीआई
फोटो- पीटीआई

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली में एम्स के एक निजी वार्ड में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की और प्रशासनिक कामकाज का जायजा लिया. सीएम से मिलने तीन कैबिनेट मंत्री और 2 सांसद दिल्ली आए थे. सीएम मनोहर पर्रिकर ने गोवा बीजेपी के नेताओं से भी मुलाकात की और राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की.

एम्स में सीएम पर्रिकर से मिलने गये केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि मनोहर पर्रिकर के दीवाली के दौरान राज्य वापस आने की संभावना है. नाइक गोवा भाजपा कोर कमेटी के सदस्य हैं. सीएम ने भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर से भी मुलाकात की.

बैठक के बाद नाइक ने दिल्ली से फोन पर समाचार एजेंसी भाषा को बताया, "बैठक के दौरान हमने गोवा में शासन की समीक्षा की, मुख्यमंत्री के दिवाली के दौरान एम्स से गोवा वापस आने की संभावना है." नाइक ने कहा कि बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग सौंपने पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री ने कहा, "नेतृत्व बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, पर्रिकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे" नाइक ने बताया कि सीएम राज्य में सत्ता में साझीदार गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों से भी मुलाकात करेंगे. इनके साथ सीएम पोर्टफोलियो आवंटन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. तेंदुलकर ने बताया कि पर्रिकर गोवा में पार्टी के संगठनात्मक कार्य को लेकर चर्चा की.

पिछले महीने से पर्रिकर (62) का एम्स में इलाज किया जा रहा है. कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर कुछ महीने पहले अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे. अमेरिका में हालत सुधरने के बाद वे भारत लौटे थे.

Advertisement
Advertisement