गोवा के सीएम पद से अभी मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा भी नहीं हुआ और उनके उत्तराधिकारी को लेकर गोवा बीजेपी में असंतोष के स्वर उभर आए हैं. गोवा में बीजेपी के अल्पसंख्यक चेहरे डिप्टी सीएम फ्रांसिस डिसूजा ने सीएम पोस्ट के लिए अपनी लामबंदी करते हुए साफ कह दिया है कि वो किसी जूनियर के नीचे काम नहीं करेंगे. मनोहर पर्रिकर का रक्षामंत्री बनना तय
आज तक से बातचीत में गोवा में अल्पसंख्यक समुदाय से सीएम का मुद्दा विधायक माइकल लोबो ने भी उठाया है, हालांकि मनोहर पर्रिकर इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
पर्रिकर के उत्तराधिकारी के रूप में स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अरलेकर और डिप्टी सीएम फ्रांसिस डीसूजा का नाम रेस में बताया जाता है. इनमें लक्ष्मीकांत पारसेकर को सबसे प्रबल दावेदार बताया जाता है. बहरहाल कौन है पर्रिकर का उत्तराधिकारी इसका सस्पेंस शनिवार दोपहर तक खत्म हो जाएगा.
पर्रिकर के मुताबिक शनिवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. उसी बैठक में ये फैसला सुनाया जाएगा कि पर्रिकर गोवा के सीएम पद से कब इस्तीफा देंगे.
सीनियर नेता राजीव प्रताप रूडी और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा पर्यवेक्षक के तौर पर गोवा पहुंच चुके हैं, ताकि पर्रिकर के उत्तराधिकारी का चुनाव बगैर किसी असंतोष के हो जाए.