scorecardresearch
 

गांधी जयंती विवाद पर गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारेसकर की सफाई, छपाई में हुई गड़बड़ी

गोवा में गांधी जयंती पर बैन का विवाद और भड़कने के बाद राज्य के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सफाई दी. ये कहा कि ये सब छपाई में गड़बड़ी से हुआ है लेकिन गांधी जयंती पर छुट्टी की गारंटी देने से भी उन्होंने परहेज ही किया.

Advertisement
X
लक्ष्मीकांत पारसेकर
लक्ष्मीकांत पारसेकर

गोवा में गांधी जयंती पर बैन का विवाद और भड़कने के बाद राज्य के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सफाई दी. ये कहा कि ये सब छपाई में गड़बड़ी से हुआ है लेकिन गांधी जयंती पर छुट्टी की गारंटी देने से भी उन्होंने परहेज ही किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बापू भक्ति की तस्वीरों की कोई कमी नहीं है. इसलिए जैसे ही बीजेपी शासित गोवा में गांधी जयंती को सरकारी छुट्टी से बाहर किया गया, बीजेपी पर एक साथ ढेर सारे सवाल खड़े होने लगे. घर के भीतर और बाहर दोनों तरफ से.

अब इसे संयोग कहें या कुछ और कि गोवा सरकार ने गांधी जयंती की छुट्टी उस वक्त रद्द कर दी जब ठीक उसी दिन लंदन के पार्लियामेंट स्क्वावयर में बापू की प्रतिमा का अनावरण केंद्र सरकार में वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में हुआ. कांग्रेस ने गोवा सरकार के फैसले को सीधे-सीधे गांधी और कांग्रेस की विरासत से जोड़ा और बीजेपी को लाजवाब करने की कोशिश की.

गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को पूरा देश बापू को नमन करता है, उन्हें याद करता है. गोवा सरकार का फैसला आरएसएस को भी हजम नहीं हुआ. ये अलग बात है कि आरएसएस ने सीधे-सीधे गोवा सरकार की धज्जियां भी नहीं उड़ाई.

Advertisement

खलबली मची तो देर शाम को गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर का बयान आया जिसमें कहा गया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, ये छपाई की गलती हो सकती है. यह जान-बूझकर नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement