मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद लक्ष्मीकांत पारसेकर को गोवा का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. अब तक गोवा के स्वास्थ्य मंत्री रहे लक्ष्मीकांत पारसेकर को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जानें कौन हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री पारसेकर...
- लक्ष्मीकांत पारसेकर का जन्म 4 जुलाई 1956 को हरमल में हुआ था.
- मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के मंत्रिमंडल में पारसेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे.
- पारसेकर गोवा के मंड्रेम (Mandrem) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- पारसेकर ने एमएससी तक की पढ़ाई की है और वे बीएड भी हैं.
- वे हरमल पंचक्रोशी सेकेंड्री स्कूल, हरमल गोवा में प्रिंसिपल भी रह चुके हैं.
- पारसेकर ने राज्य बीजेपी में कई अहम पदों पर काम किया है. जून 2002 में पारसेकर पहली बार गोवा विधानसभा में चुनकर पहुंचे थे.
- 2007 में पांचवी गोवा विधानसभा के लिए भी पारसेकर चुनकर सदन में पहुंचे.
- 1989-90 में पारसेकर को गोवा भारतीय जनता पार्टी का सेक्रेटरी चुना गया.
- 1994-1999 में पारसेकर गोवा बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी बने.
- 2000-2003 और 2010-2011 में पारसेकर ने गोवा बीजेपी अध्यक्ष का पदभार संभाला.
- गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को कोंकणी, मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में महारत हासिल है.
- बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार पारसेकर का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर खुद मनोहर पर्रिकर और उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डी'सूजा ने सुझाया है.