मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार 9 नवंबर को होगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार में 10 नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. यह मोदी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार होगा.
खबर है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंत्री बनाए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोहर पर्रिकर को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस बीच मनोहर पर्रिकर भी बुधवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की.
मुलाकात के बाद पर्रिकर ने कहा, 'मैं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता. पीएम से मिलने के बाद ही कुछ कहूंगा. अमित शाह से मिलना पार्टी का अंदरुनी मामला है. मीडिया के कयासों पर क्या कहूं.' आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार और राजस्थान के कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे.