'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को लेकर विवादास्पद बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले
रहा. अब गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सभी भारतीयों को हिंदू बताकर नए
विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं.
गोवा विधानसभा में बुधवार को उन्होंने कहा कि कई विदेशी लोग सभी भारतीयों के लिए 'हिंदू' शब्द का इस्तेमाल करते हैं और खाड़ी देशों में तो भारत के मुसलमान को भी हिंदू कहा जाता है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है.
दरअसल विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह राणे ने कहा कि वेदों में हिंदू शब्द का जिक्र नहीं है. इस पर टोकते हुए पर्रिकर ने यह बात कही.
हिंदू नहीं, हिंदी कहलाते हैं भारतीय!
उनकी इस बात पर सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई. लोगों ने लिखा कि
खाड़ी देशों में भारतीयों को 'हिंदी' कहा जाता है 'हिंदू' नहीं. पर्रिकर का यह बयान थोड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि वह आम तौर पर विवादों से दूर रहते हैं. आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले पर्रिकर की छवि पार्टी में एक विकासोन्मुख नेता की है.
दरअसल नेता विपक्ष राणे उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा के उस बयान के संदर्भ में बोल रहे थे, जिसमें उन्होंने भारत को एक 'हिंदू राष्ट्र' कह दिया था. इस पर राणे ने कहा कि वेदों में भी हिंदू शब्द नहीं है.
पर्रिकर के मंत्री ने दिया था जहरीला बयान!
पिछले महीने गोवा के कॉपरेशन मिनिस्टर दीपक धवलीकर के बयान पर भी
हंगामा हुआ था. धवलीकर ने कहा था कि सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना
चाहिए क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में भारत हिंदू राष्ट्र बन सकता है.
इसके दो दिन बाद फ्रांसिस डिसूजा ने धवलीकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और वह खुद 'हिंदू कैथोलिक' हैं.
हालांकि चौतरफा आलोचना के बाद डिसूजा ने माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा था कि वह भारत को सांस्कृतिक नजरिये से हिंदू राष्ट्र बता रहे थे, धार्मिक नजरिये से नहीं.