कनिष्ठ महिला सहयोगी के साथ बलात्कार करने के आरोप में जेल में बंद तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को आज यहां की एक अदालत ने उनकी बीमार मां से मिलने जाने की अनुमति दे दी.
तेजपाल की मां को मापुसा शहर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने तेजपाल को उनकी बीमार मां से मिलने जाने की अनुमति दी.
तेजपाल की मां ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और साडा उप जेल से करीब 50 किलोमीटर दूर मापुसा में एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. तेजपाल साडा उपजेल में बंद हैं.