गोवा सरकार ने इस राज्य में स्थित एक रूसी नागरिक के होटल को कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) के नियमों का उलंधन करने के लिए ढहा दिया. अधिकारियों ने आज यहां यह जानकारी दी. जिला प्रशासन ने इस होटल के ढांचे को कल ढहा दिया था. गोवा के मोरजिम बीच पर निर्मित इस होटल के ढांचे को लेकर विधान सभा में पर्यावरण मंत्री एलिक्सो सीकुएरा के साथ काफी राजनीतिक बहस हो चुकी थी. यह आरोप लगाया जा रहा था कि जिला प्रशासन इस ढांचे को ढहाने में सहयोग नहीं कर रहा है.
इस रिसार्ट के ढांचे का कुछ हिस्सा ट्रू एक्सिस कंपनी के पास है. उसके खिलाफ यह आरोप था कि उसने सीआरजेड के नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथरिटी (जीसीजेडएमए) ने इसे ढहा देने का आदेश दिया था. इस फर्म के मालिक दो रूसी नागरिक राशीद वालियुलिन और अना लिटविनोवा हैं. इसके बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स को एक वर्ष पूर्व जीसीजेडएमए ने तोड़फोड़ के नोटिस भेजे थे.
लेकिन इस नोटिस को नजरअंदाज कर दिए जाने के बाद जिला अधिकारी को पिछले वर्ष दिसंबर महीने में एक और नोटिस भेजने को विवश होना पड़ा और इस नोटिस के आधार पर ही इस विवादास्पद ढांचे को ढहा दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि राजनीतिक दखलअंदाजी के कारण अबतक इस विवादास्पद ढांचे को ढहाने में दिक्कत आ रही थी.