केंद्रीय आयुष व रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने शनिवार को कहा कि गोवा सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य में खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में एक सकारात्मक फैसला लेने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, 'कुछ कानूनी कारणों की वजह से गोवा में खनन क्षेत्र समस्याओं का सामना कर पर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य की भाजपा सरकार अदालत द्वारा उठाए गए चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर रही है ताकि खनन फिर से शुरू हो सके.'
गोवा के लोकसभा सांसद श्रीपद नाइक ने शनिवार को इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव 2019 में अपने भाषण के दौरान ये बातें कहीं.
आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने कहा कि गोवा में योग और आयुर्वेद के हब के रूप में विकसित होने की बहुत संभावना है. उन्होंने कहा, 'हम गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना कर रहे हैं. निर्माण के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भले ही गोवा एक छोटा राज्य है, लेकिन यह अभी भी बड़ी सफलता हासिल करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने में सक्षम रहे हैं. यही विकास की कुंजी है. आज, हमारे पास उच्च साक्षरता दर और देश में सबसे कम गरीबी है.'
गोवा की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के तरीके पर बात करते हुए श्रीपाद नाइक ने कहा कि राज्य को अपने उद्योगों में विविधता लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, 'हम फार्मास्युटिकल, फिशरी, बागवानी, होटल और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में बहुत कुछ कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की एक इकाई स्थापित करने की पहल शुरू की थी. मंत्री ने कहा, 'भूमि को मंजूरी दी गई थी लेकिन परियोजना कुछ कारणों से नहीं चल सकी. हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. हमने गोवा में परियोजनाएं स्थापित करने के लिए भेल (BHEL) से भी संपर्क किया है, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलें.'