भारत से कश्मीर छीनने से संबंधित पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो की बयानबाजियों से खफा कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें गोवा से भौंकने वाला खिलौना कुत्ता गिफ्ट भेजा है.
कांग्रेस के संगठन सचिव दुर्गादास कामत ने कहा कि भुट्टो के लिए भौंकने वाला कुत्ता सबसे उपयुक्त गिफ्ट है, क्योंकि कश्मीर के संदर्भ में बिलावल लगातार भौंकने का काम कर रहे हैं.
कामत ने कहा, 'भुट्टो को अपना करियर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर टिप्पणी के साथ नहीं शुरु करना चाहिए, बल्कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों के हित के बारे में सोचना चाहिए.' प्लास्टिक के एक खिलौना कुत्ते को इस्लामाबाद स्थित पीपीपी के मुख्यालय भेजते हुए कामत ने कहा, 'कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताकर वह एक कुत्ते की तरह भौंकने का काम रहे हैं.'
कामत ने कहा, 'बिलावल को यह स्मरण कराने के लिए भी है कि भौंकने वाले कुत्ते कभी काटते नहीं.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस के अधिकारी के रूप में खिलौना भेज रहे हैं, कामत ने कहा, 'मैं इसे एक भारतीय के तौर पर भेज रहा हूं, जो नाराज है.'
IANS से इनपुट