सरकारी इंजीनियर को थप्पड़ मारने वाले गोवा के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को शुक्रवार को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. एक जूनियर इंजीनियर को थप्पड़ मारने और बदतमीजी करने के जुर्म में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट ने छह महीने जेल की सजा सुनाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है. पचेको को जुआ खेलने का शौक
बिजली विभाग में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत कपिल नाटेकर ने तत्कालीन मंत्री पचेको के खिलाफ 15 जुलाई, 2006 को एफआईआर दर्ज कराई थी. कपिल ने पचेको पर अभद्रता और
थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाया था. घटना से एक दिन पहले पचेको के पसर्नल असिस्टेंट ने कपिल को फोन किया था, जिसे वह किसी वजह से नहीं उठा सके थे. इसी से मंत्री जी खफा हो
गए थे. इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें छह महीने जेल की सजा सुनाई थी. हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पचेको ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिसे अदालत ने सोमवार को
खारिज कर दिया था. गोवा: जीन्स और स्लीवलेस ड्रेस से पाबंदी हटी
विवादों से पुराना नाता
पचेको का विवादों से पुराना नाता है. जून, 2009 में खुलासा हुआ था कि वह कसीनो में जुआ खेलने के शौकीन हैं. मंत्री महोदय के जुआ खेलने की बात तब सामने आई थी, जब उन पर
गोवा के एक कसीनो मैनेजर ने मारपीट का आरोप लगाया था.