गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि जो विधायक फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए ब्राजील गए थे वे अपनी यात्रा का खर्च खुद चुकाएंगे. पर्रिकर ने विधानसभा को बताया, ब्राजील जाने वाले पांच विधायकों की यात्रा पर हुए खर्च पर अब बहस का अंत होना चाहिए क्योंकि यह उनकी निजी यात्रा थी.
उन्होंने कहा, वे उनकी यात्रा पर खर्च हुई रकम चुका देंगे और अब इससे यह उनकी निजी यात्रा बन जाती है. अब इस मसले पर और बहस नहीं होनी चाहिए.
पर्रिकर ने सदन को बताया कि यदि सरकार टिकट को रद्द करती तो उसे पैसों का नुकसान होता. सरकार ने पैसे खर्च नहीं किए बल्कि उनके (विधायकों) लिए सिर्फ निवेश किया है.
गौरतलब है कि इस मामले पर विवाद होने से पहले सरकार ने विधायकों के लिए टिकट बुक कराए थे. ब्राजील की इस यात्रा पर छह विधायक गए थे जिनमें खेल मंत्री रमेश तावडकर, मत्स्य मंत्री अवरतानो फर्टाडो और ऊर्जा मंत्री मिलिंद नाईक भी शामिल थे. इस यात्रा के लिए खेल विभाग द्वारा 89 लाख रुपये जारी किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया था. इसे राष्ट्रीय खेल की तैयारियों के लिए एक स्टडी टूर के रूप में परिभाषित किया गया था.