आतंकी हमलों की धमकी को देखते हुए गोवा की दिगम्बर कामत सरकार ने क्रिसमस और नए साल के दौरान समुद्री किनारों पर मनाए जाने वाले जश्न पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है.
गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने अपने राजकीय आवास पर संवाददाताओं को कहा कि सभी बातों का ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बीचों में मनाया जाने वाला जश्न नहीं होगा.
शनिवार को गृह मंत्री रवि नाइक के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया.