गोवा में नौ वर्षीय रूसी लड़की के साथ बलात्कार के दो आरोपियों में से एक अनिल रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि रघुवंशी को यहां सुबह एक बस स्टाप से गिरफ्तार किया गया. उसकी उम्र तीस वर्ष के आसपास है.यादव ने कहा कि रघुवंशी उन दो आरोपियों में से एक है जो बलात्कार में शामिल थे.
दूसरा आरोपी अमन भारद्वाज फरार है.यादव ने कहा कि रघुवंशी से पूछताछ की जा रही है और इसके बाद ही तय किया जाएगा कि वह भारद्वाज का केवल साथी है या अपराध में भी शामिल था.
गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर जांच पर नजर रखे हुए हैं. कामत ने एक टीवी चैनल से कहा ‘मैं मामले की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहा हूं. गोवा पर्यटकों के लिए सुरक्षित है. चिंता करने की कोई बात नहीं है’. राज्य पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको की इस मांग पर कि गृहमंत्री बदल दिया जाना चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खिलाफ बात कर रहे मंत्रियों को समझना चाहिए कि वे सरकार का हिस्सा हैं.
गिरफ्तारी पर गोवा स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास के वकील विक्रम वर्मा ने कहा ‘यह गिरफ्तारी सही दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है. सरकार को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों से कड़ाई से निपटना चाहिए.’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमन को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. दो पुलिस टीमें बेलगांव और मुम्बई के लिए भेजी गई हैं. गोवा पुलिस महाराष्ट्र कर्नाटक और उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में है.