scorecardresearch
 

गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल को किया गिरफ्तार, कल गोवा सेशंस कोर्ट में होगी पेशी

रेप के आरोप में घिरे तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत पर फैसला आ गया है. गोवा सेशंस कोर्ट ने तेजपाल की अर्जी खारिज कर दी. शनिवार रात करीब 8:15 बजे फैसला आया और रात में 9:20 बजे तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
तरुण तेजपाल
तरुण तेजपाल

रेप के आरोप में घिरे तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत पर फैसला आ गया है. गोवा सेशंस कोर्ट ने तेजपाल की अर्जी खारिज कर दी. शनिवार रात करीब 8:15 बजे फैसला आया और रात में 9:20 बजे तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. धारा 376 (के) और धारा 354 (ए) के तहत तेजपाल को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

रविवार को होगी कोर्ट में पेशी
तरुण तेजपाल को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जांच अधिकारी सुनीता सावंत के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचते ही तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. तेजपाल का परिवार और वकील भी क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे लेकिन तेजपाल से उन्हें मिलने नहीं दिया गया.

कोर्ट में मौजूद रहा तरुण तेजपाल का परिवार
जब इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी थी और फैसला आना बाकी था, तब तरुण तेजपाल की बीवी, बेटी और बहन तीनों कोर्ट में मौजूद थे. माना जा रहा है कि तेजपाल को अंदेशा था कि उनकी आज गिरफ्तारी हो सकती है इसलिए मीडिया के सवालों से बचने के लिए वो पहले ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए. वहीं सरकारी वकील ने तेजपाल की पुलिस कस्टडी की मांग की थी.

'ऐसे मामलों में जमानत की गुंजाइश नहीं होती'
पीड़िता के वकील श्याम केसवानी ने फैसले पर टिप्पणी देते हुए कहा, 'ऐसे संगीन आरोपों के बाद कोई भी इंसान होश में तो रहते हुए जमानत की अर्जी नहीं दे सकता. कोर्ट ने बिल्कुल सही फैसला दिया है.'

Advertisement

तेजपाल की कार पर फेंकी चप्‍पल
सुनवाई पूरी होने के बाद तेजपाल जब कोर्ट के बाहर अपनी कार से जा रहे थे, तो उनकी कार पर किसी ने चप्‍पल फेंक दी. चप्‍पल से कुछ नुकसान तो नहीं हुआ, पर थोड़ी देर के लिए  अफरातफरी जरूर मच गई.

सरकारी वकील ने किया था जमानत का विरोध
इस मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि पीड़िता के मुताबिक यह रेप की कोशिश थी. मामला बेहद गंभीर है, इसलिए तेजपाल को जमानत न दी जाए. सरकारी वकील ने कहा कि तेजपाल प्रभावशाली व्‍यक्ति हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं. वे लड़की के चरित्र हनन की कोशिश भी कर रहे हैं, इसलिए उन्‍हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए. वकील ने यह भी कहा कि तेजपाल गिरगिट की तरह लगातार रंग बदल रहे हैं.

पासपोर्ट, एफडी भी सौंपने को तैयार
तेजपाल की वकील ने कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल अपना पासपोर्ट, जमीन के कागजात, एफडी आदि सब कुछ जमा कराने को तैयार हैं. वे गोवा में ही रहने को भी तैयार हैं, बस उन्‍हें जमानत दे दी जाए. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

कोर्ट में जिरह और दलीलों का दौर...
तरुण तेजपाल की वकील ने कोर्ट में दलील दी कि चूंकि उनके मुवक्किल जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, इसलिए उनकी कस्‍टडी जरूरी नहीं है. जानकारी के मुताबिक, जज ने तेजपाल की वकील से गुस्‍से में कहा था कि वे दिन के 11 बजे तक अपनी पूरी दलीलें कोर्ट के सामने रखें.

Advertisement

क्राइम ब्रांच में फिर लगाई हाजिरी
इससे पहले, तरुण तेजपाल शनिवार सुबह को फिर क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे थे. तेजपाल के साथ वकीलों की उनकी टीम मौजूद थी. तेजपाल वहां करीब 10 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि मुझे कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है.

शुक्रवार को एयरपोर्ट पर चलता रहा ड्रामा
शुक्रवार को पुलिस और तेजपाल के बीच आंख-मिचौली का लंबा खेल चला. यह खेल तब खत्म हुआ, जब गोवा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद तेजपाल का पुलिस से सामना हुआ. एयरपोर्ट से तेजपाल को गोवा पुलिस ने छिपाकर निकाला और सीधे क्राइम ब्रांच का रुख किया. करीब 40 किलोमीटर दूर क्राइम ब्रांच के दफ्तर तक पहुंचते पहुंचते शाम के करीब साढ़े सात बज गए. क्राइम ब्रांच के बाहर तरुण तेजपाल के रिश्तेदार भी उनके इंतराज में बैठे थे.

ढाई घंटे तक तेजपाल से पूछताछ
तेजपाल को कोर्ट से भले ही गिरफ्तारी में राहत मिल गई हो, लेकिन गोवा पुलिस ने अपनी पूछताछ में कोई कसर नहीं छोड़ी. करीब ढाई घंटे तक तरुण तेजपाल गोवा पुलिस के सवालों के जवाब देते रहे और पीड़ित के आरोपों को नकारते रहे.

कुछ सवाल हुए, ज्‍यादा बाकी...
गोवा पहुंचने से पहले तेजपाल जानते थे कि पुलिस उनके ऊपर शिकंजा सकेगी और सवालों की बरसात करेगी. तेजपाल का अंदेशा सही निकला. पुलिस ने तेजपाल से ढाई घंटे तक कड़ी पूछताछ की. पुलिस ने तेजपाल से रेप केस से जुड़े कई सवाल किए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेजपाल से गोवा पुलिस ने पूछा:

Advertisement

आपके ऊपर लगाए गए रेप के आरोप क्या सही हैं?
पीड़ित लड़की के बयानों में आखिर कितनी सच्चाई है?
पीड़ित लड़की ने आपके ऊपर ही आरोप क्यों लगाए हैं?
आपके और पीड़ित लड़की के बीच कैसे ताल्लुकात थे?
आपके पास अपनी बातों की सच्चाई का क्या सबूत है?

तेजपाल पर गोवा पुलिस के सवालों की बौछार इतने पर ही नहीं थमी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो तेजपाल से बलात्कार कांड की रात और सीसीटीवी फुटेज से जुड़े भी कई सवाल पूछे गए:

लिफ्ट में आप और पीड़ित एक साथ क्यों गए थे?
सीसीटीवी फुटेज में आप लड़की को खींचते दिख रहे हैं?
लड़की को लिफ्ट में खींचने का मकसद क्या था?
लिफ्ट से निकलते वक्त लड़की घबराई हुई क्यों थी?
लिफ्ट से निकली लड़की के पीछे आप क्यों भागे थे?

साथी महिला पत्रकार से रेप के आरोपी तरुण तेजपाल जवाब देते रहे और गोवा पुलिस दनादन सवाल दागती रही. करीब ढाई घंटे बाद पुलिस के सवालों की बौछार थमी, तो तरुण तेजपाल क्राइम ब्रांच से बाहर निकले. फिलहाल तरुण तेजपाल गोवा पुलिस के कब्जे से बाहर हैं, लेकिन ढाई घंटे तक पूछे गए सवालों ने रातभर उनकी नींद उड़ाए रखी होगी.

ये भी पढ़ें:
शराबी हैं तेजपालः गोवा के मंत्री
तेजपाल के और भी हैं कई कारनामे
महिला पत्रकार ने पूछा, क्या न्याय मिलेगा
तरुण तेजपाल ने खूब कमाई दौलत और शोहरत, स्कैंडल ने कर दिया बर्बाद

Advertisement
Advertisement