उत्तरी गोवा के समुद्र तट पर रेव पार्टी को रोकने गए पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में 3 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे अंजुना बीच पर हुई. दोपहर बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी रूस, जर्मनी और स्वीडन के हैं.
एसपी (उत्तरी) टोनी फर्नांडिस ने बताया कि पुलिस को अंजुना बीच के नजदीक ओजरांट में रेव पार्टी होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो पार्टी में शामिल विदेशियों ने उन पर बोतलों से हमला कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियों का सहारा लेना पड़ा.
तीनों को तेज आवाज में संगीत बजाने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गोवा पुलिस इन विदेशियों का वीजा रद्द करवाने के लिए राज्य के गृह मंत्रालय से संपर्क करेगी.