scorecardresearch
 

गोवा सीरियल मौत: पुलिस को मिली कामयाबी

गोवा पुलिस ने आज दावा किया कि राज्य भर से बरामद दस शवों में से आठ लोगों की हत्या तीन दिनों के अंदर हुई है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement
X

गोवा पुलिस ने आज दावा किया कि राज्य भर से बरामद दस शवों में से आठ लोगों की हत्या तीन दिनों के अंदर हुई है. वहीं गोवा पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कम से कम चार लोगों की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है.

मृतक महिला के साथ यौन शोषण हुआ
पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में कल देर रात अभियान चलाकर पुलिस ने बस्ती में रहने वाले बाबू रेड्डी को गिरफ्तार किया एवं कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. मरने वाले चार लोगों में 35 वर्षीय एक महिला भी थी, जिसकी हत्या से पहले यौन शोषण किया गया था.

गिरफ्तार व्‍यक्ति का नाम बताने से इंकार
पुलिस अधीक्षक अत्माराम देशपांडे ने आज संवाददताओं से कहा कि कबाड़ की चोरी करने वाले गिरोह ने दो बच्चों समेत चार लोगों की उस समय हत्या कर दी जब उन्होंने महिला के साथ बलात्कार के प्रयास का विरोध किया. हालांकि, पुलिस अधीक्षक देशपांडे ने गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बताने से इंकार कर दिया, जबकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बाबू रेड्डी की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Advertisement
Advertisement