scorecardresearch
 

गोवा शिवसेना प्रमुख पर जबरन वसूली का मामला दर्ज

गोवा पुलिस ने यहां के एक कसीनो प्रबंधन से कथित तौर पर जबरन धन वसूली की कोशिश करने को लेकर राज्य के शिवसेना प्रमुख उपेन्द्र गावोंकर और पार्टी उपाध्यक्ष उमेश सलगावोंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X

Advertisement

गोवा पुलिस ने यहां के एक कसीनो प्रबंधन से कथित तौर पर जबरन धन वसूली की कोशिश करने को लेकर राज्य के शिवसेना प्रमुख उपेन्द्र गावोंकर और पार्टी उपाध्यक्ष उमेश सलगावोंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सलगावोंकर को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गावोंकर की तलाश जारी है.

होटल मैजस्टिक ने यहां से पांच किलोमीटर दूर पोरवोरीम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस होटल में एक कसीनो चलता है.

पुलिस ने आरोप लगाया है कि गावोंकर ने होटल प्रबंधन से संपर्क कर 50 लाख रुपये की मांग की और बाद में 50,000 रुपये तक पहुंच गये.

गौरतलब है कि शिवसेना ने राज्य में पूर्व के दिनों में कसीनों का विरोध किया था.

Advertisement
Advertisement