विदेशियों के पसंदीदा पर्यटन स्थल गोवा की राजधानी पणजी में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 3 दिनों के भीतर अगल-अगल स्थानों से अब तक कुल 10 लोगों के शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किए जा चुक हैं, जिनमें 7 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं.
सिलसिलेवार हत्याओं का मामला मुमकिन
मंगलवार को 4 युवतियों के अधजले शव बरामद होने के बाद बुधवार को गोवा नदी से 2 और शव मिले हैं. एक शव महिला का है और एक पुरुष का. हत्या के शिकार सभी युवक-युवतियों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है. शव मिलने का सिलसिला अब भी थमा नहीं है. गोवा पुलिस को युवतियों के जले शवों की बरामदगी की पहेली सुलझाने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली पाई है. फिलहाल पुलिस इस दिशा में तहकीकात कर रही है कि कहीं यह सिलसिलेवार हत्याओं का एक और मामला तो नहीं है.
पुलिस की पड़ताल जारी
इससे पहले पुलिस अधीक्षक (पीआरओ) आत्माराम देशपांडे ने संवाददाताओं से कहा ‘‘फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि ये हत्याएं सिलसिलेवार हत्याओं की एक और कड़ी है. हालांकि सभी मामलों में कुछ स्पष्ट समानताएं हैं.’’ पणजी के 30 किलोमीटर के दायरे में पिछले 3 दिनों में 10 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से एक की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.