scorecardresearch
 

गोवा: सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक पर लगेगा प्रतिबंध

गोवा के सरकारी दफ्तरों और सरकार की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. इस संबंध में एक नोटिस इस सप्ताह के आखिर तक जारी किया जाएगा और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

गोवा के सरकारी दफ्तरों और सरकार की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. इस संबंध में एक नोटिस इस सप्ताह के आखिर तक जारी किया जाएगा और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Advertisement

मिलेगा प्लास्टिक इस्तेमाल न करने का संदेश
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सोमवार को राजभवन में आयोजित गोवा सरकार पर्यावरण संरक्षण परिषद की बैठक में इस कदम के लिए सहमति दे दी है. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा इस परिषद की अध्यक्ष हैं. बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल इस कदम से सरकारी कर्मचारियों को अपने घरों में भी प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश मिलेगा.

सप्‍ताह के आखिर तक नोटिस
अधिकारी ने बताया, ' मुख्यमंत्री ने इस बारे में परामर्शों को स्वीकार कर लिया और राज्यपाल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में औपचारिक नोटिस इस सप्ताह के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, ' इसके साथ ही प्लास्टिक के कप, चम्मच तथा अन्य सामानों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. प्रतिबंधित सूची में ऐसी अधिक से अधिक चीजों को जोड़ा जाएगा, जो पर्यावरण के अनुकूल नहीं होंगी.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement