गोवा सरकार के पर्यटन मंत्री मिकी पचेको मुश्किल में फंस गए हैं. पचेको पर उनकी ही पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पचेको के उपर दूसरी शादी करने का भी आरोप है और अब उनकी पत्नी ने उनके ख़िलाफ़ केस भी दर्ज करवा दिया है.
पचेको की पत्नी सराह ने अपने पति पर संगीन इलजाम लगाए हैं. सराह का आरोप है मंत्री जी ने शादी के दो साल बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं मिकी पचेको ने बिना तलाक दिए अब दूसरी शादी भी कर ली है. सराह के आरोप यहीं खत्म नहीं होते. इनका कहना है कि कई बार उसने मंत्री जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराने की भी कोशिश की, लेकिन मंत्री जी ने अपने रसूख के चलते उनकी एक न चलने दी.
पुलिस के न सुनने के बाद सराह ने अपनी बात एक एनजीओ के सामने रखी है और अब ये एनजीओ सराह की मदद को आगे आया है. एनजीओ की मदद से सराह ने मिकी के खिलाफ गोवा के कोल्वा पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज करा दिया है. मंत्री जी के ख़िलाफ केस तो दर्ज हो गया और अब बाकायदा तफ्तीश भी शूरू हो गई है. जहां तक पर्यटन मंत्री मिकी पचेको का सवाल है उन्होनें इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है.