scorecardresearch
 

हत्या के आरोपी गोवा के पर्यटन मंत्री का इस्तीफा

गोवा के पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पाचेको ने एक महिला मित्र की हत्या में शामिल होने के आरोपों के चलते मंत्रिमंडल से आज इस्तीफा दे दिया. पाचेको का फिलहाल कहीं अता-पता नहीं है और पुलिस उन्हें सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Advertisement
X

Advertisement

गोवा के पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पाचेको ने एक महिला मित्र की हत्या में शामिल होने के आरोपों के चलते मंत्रिमंडल से आज इस्तीफा दे दिया. पाचेको का फिलहाल कहीं अता-पता नहीं है और पुलिस उन्हें सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पाचेको (46) ने शनिवार की दोपहर मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना इस्तीफा फैक्स कर दिया. इससे एक दिन पहले क्राइम ब्रांच ने इस मामले के सिलसिले में पाचेको से पूछताछ की थी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पाचेको ने अपने पत्र में कहा है कि वह नादिया टोराडो हत्या में अपने खिलाफ लगे आरोपों के कारण इस्तीफा दे रहे हैं.

पाचेको की करीबी मित्र 28 वर्षीय नादिया की गत शनिवार को चेन्नई में कथित रूप से चूहामार दवा खाने से मौत हो गई थी. नादिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पाचेको से क्राइम ब्रांच ने शुकवार को आठ घंटे पूछताछ की थी और पुलिस ने उन्हें शनिवार को भी तलब किया था. इसके बाद से ही पाचेको का कहीं अता-पता नहीं है. पुलिस अब उन्हें सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement