महिला पर्यटकों के साथ यौन र्दुव्यवहार की घटनाओं में इजाफे पर चिंता जताते हुए गोवा के पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको ने शुक्रवार को कहा कि राज्य पर भारत की ‘बलात्कार घटनाओं की राजधानी’ होने का ठप्पा लग सकता है.
गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को लिखे पत्र में पचेको ने कहा कि यह धारणा बन रही है कि गोवा पुलिस या तो ‘पूरी तरह अक्षम है या फिर अन्य कारकों से प्रभावित है’, जिसके नतीजतन शिकायतों की उचित तरीके से जांच नहीं हो पाती.
इस पत्र की एक प्रति न्यूज एजेंसी पीटीआई के पास है. मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस की नाकामी और प्रभावहीनता जारी रहती है तो जल्द ही गोवा की छवि देश की बलात्कार घटनाओं की राजधानी जैसी हो सकती सकती है.