scorecardresearch
 

आधे रास्ते से दिल्ली वापस लौटा GoAir का प्लेन, बैंकॉक के लिए भरी थी उड़ान

विमानन कंपनी गोएयर के प्लेन ए320 नियो को दिल्ली-बैंकॉक की उड़ान के दौरान आज बीच में ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा. इस प्लेन को दिल्ली में खड़ा किया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

विमानन कंपनी गोएयर के प्लेन ए320 नियो को दिल्ली-बैंकॉक की उड़ान के दौरान आज बीच में ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा. इस प्लेन को दिल्ली में खड़ा किया गया है.

वहीं इसी साल गोएयर ने अपने बेड़े में प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले सात एयरबस ए320 नियो विमानों को खड़ा कर दिया था. दरअसल, प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में लगातार गड़बड़ियों सामने आ रही थी. जिसके बाद विमानन कंपनी ने ये कदम उठाया था.

गोएयर के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग का यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार गोएयर विमान की अचानक लैंडिंग कराई जा चुकी है. इससे पहले जून, 2019 में भी गोएयर के विमान की औरंगाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. दरअसल, गोएयर की जी-8 586 फ्लाइट पटना से मुंबई जा रही थी.

Advertisement

तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को औरंगाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. इस फ्लाइट में सवार सभी 158 यात्री सुरक्षित रहे. वहां से उन्हें दूसरी फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना किया गया था.

Advertisement
Advertisement