आंध्र प्रदेश ने अपनी दो बड़ी नदियों गोदावरी और कृष्णा को जोड़ने के लिए आज ऐतिहासिक कदम उठाया. इसे कृष्णा डेल्टा के किसानों के लिए वरदान के तौर पर देखा जा रहा है जो पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं.
नदियों के जोड़े जाने से गोदावरी नदी का करीब 80 टीएमसी पानी एक नहर के जरिए कृष्णा में ले जाया जाएगा. इन दोनों नदियों को जोड़े जाने का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किया. कृष्णा और गुंटूर जिलों में पानी की घोर कमी का सामना कर किसानों के लिए यह कदम बहुत लाभकारी माना जा रहा है.
दरअसल कर्नाटक द्वारा अलमाटी बांध की उंचाई बढ़ाए जाने से इन जिलों को परेशानी हो रही थी. उत्तर कर्नाटक में अलमाटी बांध कृष्णा नदी पर एक पनबिजली परियोजना है जो जुलाई 2005 में पूरी हुई थी.
एक सितंबर से सरकार परीक्षण कर रही है जिसके तहत पानी गोदावरी की तदीपुदी लिफ्ट सिंचाई परियोजना से नहर में डाला जा रहा है. यह परियोजना खास मायने रखती है क्योंकि गोदावरी का करीब 3,000 टीएमसी पानी हर साल बह कर बंगाल की खाड़ी में चला जाता था और किसी काम नहीं आता था.
इनपुट: PTI