प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार 'की चेन्स', 22 कैरेट गोल्ड से सजे कॉफी मग्स और शर्ट पिन्स का सहारा ले रही है. यह खबर द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.
'मेक इन इंडिया' के तहत 5 खास रियायतें
इन सामानों पर मेक इन इंडिया का लोगो बना होगा. कुछ कॉफी मग्स को केंद्रीय सचिवों में बांट भी दिए गए हैं. सरकार ये सामान प्राइवेट कंपनियों से खरीद रही है और जर्मनी के हेनवर मेसे फेयर को देखते हुए बड़ा ऑर्डर भी दे दिया गया है. इन सामानों को खरीदने और बांटने का जिम्मा डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी के पास है जबकि प्रमोशन का जिम्मा वाणिज्य मंत्रालय संभाल रहा है.
अखबार के मुताबिक 'की चैन्स' और 'शर्ट पिन्स' विदेश कंपनियों के सीईओ को दिए जाएंगे जो हेनवर में होने वाले मेले में भारतीय पवेलियन में आएंगे.
मीडिया में जानकारी सामने आई है कि शुरुआत में 'मेक इन इंडिया' लोगो के साथ एक मग और दो घड़ियां टाटा सेरामिक्स द्वारा बनाई गईं थीं. प्रधानमंत्री मोदी की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने टाटा कंपनी से और मग बनाने का आवेदन किया. सरकार चाहती है कि इस तरह के लोगो वाले मग सभी सचिवों के दफ्तर में हों ताकि इस योजना का प्रमोशन होते रहे.