सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने सिंगापुर से आ रहे एयर इंडिया विमान के शौचालय में लावारिस पड़ा करीब 35 लाख रूपये मूल्य का एक किलोग्राम सोना बरामद किया. ये बरामदगी चेन्नई हवाईअड्डे पर की गई.
हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया विमान के शौचालय में लावारिस पड़े सोने को विमान की साफ सफाई करने वाले कर्मियों ने देखा. यह विमान सिंगापुर से यहां आया था और नयी दिल्ली को जाने वाला था.
उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. संदेह है कि तस्कर विमान के नयी दिल्ली पहुंचने के बाद इस सोने को विमान से निकालने वाले थे.