scorecardresearch
 

गोल्ड जीतने वाली तीरंदाजी टीम के स्वागत के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी

भारतीय महिला रिकर्व टीम ने पोलैंड के रोसला में विश्व कप तीरंदाजी में दक्षिण कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया लेकिन जब यह टीम म्यूनिख से अपने देश पहुंची तो उसके स्वागत के लिए तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से कोई नहीं पहुंचा.

Advertisement
X
दीपिका कुमारी
दीपिका कुमारी

भारतीय महिला रिकर्व टीम ने पोलैंड के रोसला में विश्व कप तीरंदाजी में दक्षिण कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया लेकिन जब यह टीम म्यूनिख से अपने देश पहुंची तो उसके स्वागत के लिए तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से कोई नहीं पहुंचा.

Advertisement

इतना ही नहीं एसोसिएशन ने यह गलत जानकारी भी मुहैया करा दी कि टीम औरंगाबाद पहुंच गई है.

उधर भारत पहुंची वर्ल्ड नंबर तीन तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा, 'अब हमारा टारगेट ओलंपिक और एशियन गेम्स में मेडल जीतना है.'

लोकसभा ने दी एथलीटों को बधाई

उधर लोकसभा में एशियाई युवा खेलों में 14 पदक जीतने वाले भारतीय एथलीटों, अंडर 23 ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम, तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला टीम और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की हालिया जीत पर बधाई दी.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन में इन एथलीटों की उपलब्धियों का जिक्र किया जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इन सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी.

उल्लेखनीय है कि चीन के नानजिंग शहर में आयोजित एशियाई युवा खेलों में तीन स्वर्ण पदक सहित भारतीय एथलिटों द्वारा 14 पदक हासिल किए गए हैं.

Advertisement

इसी प्रकार सिंगापुर में आयोजित अंडर 23 एसीसी इमर्जिंग ट्रॉफी में भी भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रही है.

पोलैंड में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय महिला खिलाड़ियों दीपिका कुमारी और लईशराम बोम्बयाला देवी तथा रिमिल ब्रुयूली की टीम ने स्वर्ण पदक जीता.

सानिया ने डब्ल्यूटीए न्यूहेवन ओपन में युगल खिताब जीता है.

मीरा कुमार ने इन उपलब्धियों को हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे देश भर में खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ेगा.

Advertisement
Advertisement