प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सुशासन राष्ट्र की प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सुशासन दिवस पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश की जनता को पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो आम लोगों की बेहतरी के लिए काम करेगी.
मोदी ने कहा, 'हमारा मंत्र, उद्देश्य व सिद्धांत नागरिकों को प्राथमिकता देने का है. मेरा सपना सरकार को लोगों के करीब लाने का है, ताकि वे प्रशासनिक प्रक्रिया के सक्रिय भागीदार बन सकें.' मोदी ने कहा कि सरकारी कामकाज की प्रक्रिया को आसान कर आसानी से सुशासन सुनिश्चित किया जा सकता है. हलफनामे और किसी राजपत्रित अधिकारी से आवेदनों के प्रमाणन के स्थान पर इन्हें स्वप्रमाणित करने की दिशा में उठाया गया कदम, सरकार तथा नागरिकों के बीच विश्वास बहाल करने को लेकर है.
उन्होंने कहा कि सरकार आसान आंतरिक कार्य प्रक्रिया पर काम कर रही है, जिसे ई-लर्निंग मॉड्यूल के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा. प्रौद्योगिकी को नागरिकों को सशक्त बनाने और सरकार चलाने के लिए जवाबदेह तथा महत्वपूर्ण माध्यम करार देते हुए उन्होंने कहा, 'प्रौद्योगिकी को सरकार तथा नागरिकों के बीच निश्चित तौर पर सेतु की तरह काम करना चाहिए.'
(इनपुट IANS से)