scorecardresearch
 

गुड गवर्नेंस है समय की मांगः नरेंद्र मोदी

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में नरेंद्र मोदी ने गुड गवर्नेंस पर बढ़ चढ़ कर अपना नजरिया पेश किया और बताया कैसे उन्होंने गुजरात में बदलाव लाया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में नरेंद्र मोदी ने गुड गवर्नेंस पर बढ़ चढ़ कर अपना नजरिया पेश किया और बताया कैसे उन्होंने गुजरात में बदलाव लाया.

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘हम सरकारों को सरकारी तौर पर चला रहे हैं. यही भाव भाव जनता में है जिसे बदलने की जरूरत है. वोट देकर 5 साल के लिए कांट्रैक्ट देने की परंपरा को बदलना होगा. गुजरात ने उस दिशा में कोशिश की है जिसके हमें परिणाम मिले हैं.’
पढ़ें नरेंद्र मोदी ने कौन-कौन सा मंत्र दिया 

बिजली के लिए किसान आंदोलन करते रहे हैं. मोदी ने बताया कि कैसे उन्होंने गुजरात के किसानों को बिजली के झगड़े से मोड़ कर पानी की चिंता करने पर केंद्रित किया.

उन्होंने बताया, ‘मेरी सोच थी कि जब तक मैं अपने किसानों को बिजली से पानी की ओर केंद्रित नहीं करता हूं मैं अपने गुजरात को नहीं बदल सकता. आज गुजरात का किसान माइक्रो इरिगेशन की ओर उन्मुख है. आज 8 लाख हेक्टेयर भूमि में माइक्रो इरिगेशन होता है. उसका परिणाम सबों के सामने है.’

Advertisement

मोदी ने कहा कि गुजरात में नौकरशाही के लिए चिंतन शिविर लगाया गया जहां उन्हें जनता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया गया.
देश को एक्ट नहीं एक्शन की जरूरतः नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा, ‘जनता को देश के संविधान में सभी अधिकार मिले हैं. जिम्मेवारियां भी थीं, कर्तव्य भी थे. आज सरकारें अपने कामों का बखान करती हैं, एक्ट बनाती हैं. लेकिन क्या ये संविधान में प्राप्त अधिकारों से अलग है. देश को एक्ट नहीं एक्शन चाहिए.’

Advertisement
Advertisement