दिल्ली की केजरीवाल सरकार महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है. दिल्ली में एक मार्च से 400 यूनिट तक बिजली खर्च पर 50 फीसदी सब्सिडी की घोषणा की गई है. इसके साथ ही हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा.
दिल्लीवासियों को फ्री पानी और सस्ती बिजली की संभावना पहले से ही थी. केजरीवाल सरकार की अहम बैठक के बाद ही इस बारे में औपचारिक ऐलान होगा. दिल्ली कैबिनेट बैठक में कुछ अन्य अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. दिल्ली कैबिनेट की बैठक दोपहर 3 बजे ही शुरू हो चुकी है.
AAP ने दिल्ली चुनाव से पहले कई लोकलुभावन वादे किए थे. केजरीवाल सरकार की ये घोषणा उन्हीं वादों को पूरा करने की कोशिश है.
दिल्ली विधानसभा में उप-राज्यपाल नजीब जंग का अभिभाषण भी होना है. इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा सकती है. मंगलवार को ही विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था, 5 से 10 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की राय लेकर बनाएंगे बजट.