इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल एमबीए स्नातकों के लिए लगातार तीसरे वर्ष विश्व की सबसे बड़ी नियोक्ता बनकर उभरी है.
व्यावसायिक पत्रिका फॉर्च्यून के मुताबिक बिजनेस स्कूल के स्नातकों के लिए विश्व की शीर्ष 100 कंपनियों की सूची में गूगल पहले पायदान पर है और 20 फीसदी से अधिक एमबीए स्नातक कंपनी की ख्याति एवं नवीनतम काम के वातावरण के लिए गूगल में काम करने के इच्छुक हैं.
फॉर्च्यून के सर्वेक्षण के मुताबिक एमबीए को नौकरी पर रखने वाली शीर्ष 100 कंपनियों की सूची में वे कंपनियां शामिल हैं जहां एमबीए स्नातक काम करने को लालायित रहते हैं. पत्रिका ने लिखा है कि मंदी के इस दौर में भी गूगल ने विपणन, वित्त, विज्ञापन, बिक्री, सामान्य प्रबंधन, साझीदारी, विकास और अन्य विभागों के लिए एमबीए पेशेवरों की नियुक्तियां जारी रखी हैं.