scorecardresearch
 

गूगल मामला अमेरिकी संबंध से जुड़ा नहीं: चीन

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल का चीन के साथ विवाद को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों से नहीं जोड़ना चाहिए. यह बात आज चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने कही. नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर गूगल ने चीन छोड़ने की धमकी दी थी.

Advertisement
X

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल का चीन के साथ विवाद को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों से नहीं जोड़ना चाहिए. यह बात आज चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने कही. नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर गूगल ने चीन छोड़ने की धमकी दी थी.

इंटरनेट की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए ओबामा प्रशासन की रणनीति पर वाशिंगटन में अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी रोधम क्लिंटन द्वारा भाषण देने से पहले चीन के उपविदेश मंत्री ही याफेई का यह बयान आया है.

गूगल ने 12 जनवरी को कहा था कि वह उसी स्थिति में चीन में रहेगा जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी विषय वस्तु को नियंत्रित करने की आवश्यकता वाले नियमों को वापस लेने पर विचार करे. गूगल ने कहा था कि इसके सॉफ्टवेयर एवं चीनी नीतियों का विरोध करने वाले मानवाधिकार समूहों के ई..मेल अकाउंट को नुकसान पहुंचाने वाले एक कंप्यूटर हमले का पता चला था जिसके बाद यह अल्टीमेटम सरकार की ओर से मिला.

अमेरिका ने कहा है कि हैकिंग हमले को लेकर वह बीजिंग से औपचारिक शिकायत करेगा.

सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति के अनुसार चीन के उपविदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गूगल के मामले को दो सरकारों एवं देशों के बीच संबंध से नहीं जोड़ना चाहिए.

Advertisement
Advertisement