scorecardresearch
 

मंगलयान को 1 महीना पूरा होने पर गूगल इंडिया ने बनाया खास डूडल

हमारे मंगलयान ने मंगल की कक्षा में 1 महीने का समय पूरा कर लिया है. गूगल इंडिया ने अपने होमपेज पर मंगलयान का डूडल बना कर मंगलयान को बधाई दी. इस डूडल में मंगलयान की तस्वीर है जो मंगल की कक्षा में प्रवेश कर चुका है. यान के पीछे मंगल की लाल सतह दिखाई गई है.

Advertisement
X
गूगल का डूडल
गूगल का डूडल

भारत के मंगलयान ने मंगल की कक्षा में 1 महीने का समय पूरा कर लिया है. गूगल इंडिया ने अपने होमपेज पर मंगलयान का डूडल बनाकर मंगलयान को बधाई दी. इस डूडल में मंगलयान की तस्वीर है, जो मंगल की कक्षा में पहले ही प्रवेश कर चुका है. यान के पीछे मंगल की लाल सतह दिखाई गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि 24 सितंबर को देश के महत्वाकांक्षी  अभियान 'मंगलयान' ने मंगल की कक्षा में सुरक्षित प्रवेश किया था. इसे अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत की बहुत बड़ी कामयाबी माना गया. भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिसने मंगल पर पहुंचने में कामयाबी पाई है. भारत ने ये कामयाबी पहले प्रयास में ही पा ली थी, जो बड़े-बड़े देश तक नहीं कर पाए. इसरो की इस कामयाबी को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 24 सितंबर को इसरो के दफ्तर में मौजूद थे.

मंगल की कक्षा में प्रवेश के बाद से मंगलयान ने सैकड़ों तस्वीरें भेजी हैं . मंगलयान की भेजी एक तस्वीर, जिसमें मंगल की दूर-दूर तक फैली लाल सतह दिखाई दे रही है, सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की गई. मंगलयान का अपना एक ट्विटर एकाउंट भी है, जिसे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. मंगलयान की कामयाबी को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे, लेकिन इसरो के काबिल वैज्ञानिकों ने बेहद कम लागत में मंगलयान को सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में पहुंचा कर सारी दुनिया का हैरान कर दिया था. मोदी ने अमेरिका में कहा था, 'ऑस्कर विजेता फिल्म 'ग्रैविटी' से भी कम पैसों में हमारा मंगलयान मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया.'

Advertisement
Advertisement