scorecardresearch
 

गूगल ने स्वतंत्रता दिवस पर समर्पित किया गांधी जी के दांडी मार्च से जुड़ा डूडल

सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष डूडल समर्पित किया है. भारत के इस राष्ट्रीय पर्व पर गूगल ने गांधी जी के दांडी मार्च से जुड़ा डूडल अपने होम पेज पर लगाया है.

Advertisement
X
नमक सत्याग्रह पर GOOGLE DOODLE
नमक सत्याग्रह पर GOOGLE DOODLE

सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष डूडल समर्पित किया है. भारत के इस राष्ट्रीय पर्व पर गूगल ने गांधी जी के दांडी मार्च से जुड़ा डूडल अपने होम पेज पर लगाया है.

Advertisement

कंपनी को हर मौके को खास अंदाज में मनाने के लिए नए तरह के डूडल बनाने के लिए जाना जाता है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर वेबसाइट को खोलने पर सबसे आगे महात्मा गांधी और उनके पीछे पांच और स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाया गया है. डूडल पर माउस रखते ही एक संदेश मिलता है ‘भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर दांडी मार्च को याद करते हुए’ बापू की ओर से शुरू किए गए दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है. वास्तविक दांडी मार्च की शुरुआत 12 मार्च, 1930 को हुई थी.

महात्मा गांधी ने इसके तहत अहमदाबाद के पास साबरमती आश्रम से गुजरात के एक छोटे शहर के पास एक तटीय गांव दांडी की यात्रा की और नमक बनाकर ब्रिटिश कानून को तोड़ा था. इसके बाद से ही देशभर में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन तेज हो गए और सही मायनों में देश की आजादी की नींव रखी गई.

Advertisement
Advertisement