scorecardresearch
 

Google ने डूडल बनाकर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

गूगल ने आजादी की 68वीं वर्षगांठ की बधाई एक अनोखे डूडल से दी है. डूडल में गूगल ने भारत के पहले स्टाम्प को भी दिखाया है.

Advertisement
X
Google Doodle
Google Doodle

गूगल ने आजादी की 68वीं वर्षगांठ की बधाई एक अनोखे डूडल से दी है. डूडल में गूगल ने भारत के पहले स्टाम्प को भी दिखाया है.

Advertisement

गूगल खोलते ही इंटरनेट यूजर्स को सबसे पहले तिरंगा डूडल दिखेगा, जिसमें भारतीय तिरंगे का नीले रंग का स्टाम्प है. इस स्टाम्प को 21 नवंबर 1947 को बनाया गया था और इस पर दाहिनी तरफ हिंदी में 'जय हिंद' लिखा हुआ है. उस समय इस स्टाम्प की कीमत साढ़े तीन आना रखी गई थी. गूगल भारत के होमपेज पर साल 2003 से स्वतंत्रता दिवस का जश्न अनोखे ढंग से मनाता है. इस बार का डूडल भी तिरंगे के तीनों रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग से लिपटा हुआ है.

साल 2003 और 2005 का डूडल तकरीबन एक जैसा था जिसमें गूगूल के एक अक्षर 'O' की जगह पर अशोक चक्र था. दोनों वर्ष में फर्क सिर्फ अक्षर 'L' का था, इसके एक साल में 'L' के साथ लहराता झंडा दिखाया गया था. इतने सालों में स्वतंत्रता दिवस के डूडल में कभी राष्ट्रीय पक्षी मोर से डूडल होता है तो कभी लालकिले पर तिरंगे में लिपटा गूगल दिखता है. इतने सालों में इस खास दिन डूडल में भारतीय ध्वज जरूर बना होता है.

Advertisement
Advertisement