scorecardresearch
 

होली पर दिखा Google का रंग-बिरंगा डूडल

पूरे देश में होली की धूम है. लोग होली की मस्ती में झूम रहे हैं, ऐसे में भला दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल कैसे पीछे रह सकता है. गूगल ने शुक्रवार को होली के त्योहार पर रंगरंगीला डूडल जारी किया है. गूगल के होम पेज पर शुक्रवार को होली के अवसर पर खास एनिमेशन दिखा.

Advertisement
X
गूगल डूडल
गूगल डूडल

पूरे देश में होली की धूम है. लोग होली की मस्ती में झूम रहे हैं, ऐसे में भला दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल कैसे पीछे रह सकता है. गूगल ने शुक्रवार को होली के त्योहार पर रंगरंगीला डूडल जारी किया है. गूगल के होम पेज पर शुक्रवार को होली के अवसर पर खास एनिमेशन दिखा.

Advertisement

इसमें गूगल के नाम पर विभिन्न प्रकार के रंग की फुहारें छोड़ते हुए दिखाया गया है. गूगल के इस डूडल में हरे, लाल, पीले, नारंगी और नीले रंगों के बीच सफेद रंग से गूगल लिखा हुआ नजर आ रहा है. यह सभी रंग फुहार के रूप में छूटते हुए दिख रहे हैं.

गूगल के इस डूडल पर क्लिक करते ही होली से जुड़े पेज, और उससे संबंधित जानकारियों वाले पेज खुल रहे हैं. यह पांचवी वार है जब गूगल ने होली पर डूडल बनाया है. इससे पहले गूगल 2001, 2010, 2011 और 2014 में भी डूडल के माध्यम से होली का जश्न मना चुका है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement