भारत की आजादी के दिन को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी सलाम किया है. गूगल इंडिया पेज पर आज 'गूगल' शब्द तिरंगे में रंगा नजर आ रहा है.
गूगल 2003 से डूडल के जरिये भारत के स्वतंत्रता दिवस को सलाम करता आ रहा है. ज्यादातर डूडल में भारत के तिरंगे झंडे का ही इस्तेमाल किया गया है. लेकिन 2011 और 2012 में तिरंगे की जगह राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया था.
15 अगस्त 2011 के डूडल में लाल किले की तस्वीर थी तो 2012 में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्र के आकार में खूबसूरती से गूगल लिखा हुआ था.