गूगल के मुख्य इंटरनेट प्रचारक विंटन सेर्फ ने मंगलवार को संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. दोनों ने देश में इंटरनेट उपयोग बढाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया.
सेर्फ ने फिक्की के कार्य्रकम में कहा, ‘यह शुरुआती बातचीत है. गूगल मददगार बनने की इच्छुक है. हमारे पास कुछ विचार हैं जिन्हें हम सरकार के साथ बांटना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार गूगल सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में बड़ी भूमिका निभाना चाहती है. याद रहे कि गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को साल 2014 का ‘बिजनेस पर्सन आफ द ईयर’ चुना गया है. उन्होंने यह स्थान अलीबाबा के सह-संस्थाक जैक मा और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है.
-इनपुट भाषा