इंटरनेट-सर्च प्रणाली कंपनी गूगल इंजीनियरिंग और प्रबंधशास्त्र के स्नातकों के लिए नौकरी करने के लिहाज से सबसे आकषर्क कंपनी है. दो ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार, इंजीनियरिंग छात्रों के लिए गूगल के बाद माइक्रोसाफ्ट दुनिया की सबसे आकषर्क नियोक्ता है.
वैश्विक नियोक्ता बांडिंग फर्म यूनिवर्सम द्वारा जुटाए गए सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया की 50 वैश्विक कारोबारी तथा इंजीनियरिंग कंपनियों की सूची में गूगल शीर्ष पर रही है. सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘‘गूगल का नंबर एक के स्थान पर होना आश्चर्यजनक नहीं है. उसकी शानदार छवि की वजह से दुनियाभर के छात्र गूगल में काम करना चाहते हैं.
गूगल के बाद प्राइसवाटरहाउस बिजनेस स्कूलों के छात्रों की पहली पसंद है. इंजीनियरिंग छात्रों के लिए गूगल के बाद दूसरी पसंद माइक्रोसाफ्ट है. बिजनेस स्कूलों के छात्रों ने अपनी पसंदीदा कंपनी की सूची में माइक्रोसाफ्ट को तीसरे स्थान पर रखा है. चौथे नंबर पर वित्तीय सेवा क्षेत्र की गोल्डमैन साक्स है. इसके बाद अनर्स्ट एंड यंग (पांचवां), प्राक्टर एंड गैंबल (छठा), जेपी मार्गन (सातवां), मेकिंजी (नौंवां) तथा डेलायट (दसवां) का नंबर आता है.