scorecardresearch
 

Google Person Finder पर ढूंढें बाढ़ में फंसे अपनों को

उत्तराखंड में कुदरत के कहर के बीच एक खबर राहत देने वाली है. सर्च इंजन गूगल ने बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जी हां, गूगल ने एक ऐसा टूल बनाया है जिसकी मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को ढूंढा जा सकता है.

Advertisement
X
Google Personal Finder
Google Personal Finder

उत्तराखंड में कुदरत के कहर के बीच एक खबर राहत देने वाली है. सर्च इंजन गूगल ने बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जी हां, गूगल ने एक ऐसा टूल बनाया है जिसकी मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को ढूंढा जा सकता है.

Advertisement

दरअसल, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई जगह ऐसी हैं, जहां पर संपर्क साधना आसान नहीं है. ना तो वहां पर मोबाइल टावर हैं और ना ही इंटरनेट की सुविधा. जहां मोबाइल टावर थे भी तो वे बाढ़ में बह गए हैं. ऐसे में गूगल की क्राइसिस टीम Person Finder नाम से एक टूल लाई है. इस टूल की मदद से बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में लापता लोगों को ढूंढा जा सकता है. टूल का यह वर्जन अंग्रेजी और हिन्‍दी दोनों में उपलब्‍ध है.

फोटो: देखें तबाही की तस्‍वीरें

Google Person Finder एक वेब एप्‍लीकेशन है, जिसके जरिए कोई भी बाढ़ से प्रभावित अपने रिश्‍तेदार या दोस्‍त के बारे में स्‍टेटस पोस्‍ट कर सकता है. Google Person Finder में जो भी डेटा एंटर किया जाएगा वह जनता के लिए उपलब्‍ध होगा और उसे कोई भी कहीं से भी एक्‍सेस कर सकता है. यह टूल प्रेस एजेंसी, एनजीओ और दूसरे लोगों को भी डेटाबेस में जानकारी डालने की सुविधा मुहैया कराता है.

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुछ हेल्‍पलाइन नंबर दिए हैं:
उत्तरकाशी: (+91) 1374-226461,
चमोली: (+91) 1372-251437, 9411352136,
रुद्रप्रयाग: (+91) 1364-233727,9412914875,
टिहरी: (+91) 1376-233433, 9411548090
केदारनाथ: (+91) 1364-233727
कंट्रोल रूम (उत्तराखंड): (+91) 135-2710334, 9557444486

Advertisement

गौरतलब है कि केदारनाथ में पहले कुदरत का कहर टूटा और अब खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है. राहत की बात यह है कि कुछ जगहों पर मौसम ठीक होते ही हेलीकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित निकालने की कवायद फिर शुरू हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में मरने वालों की तादाद 150 तक पहुंच गई है. अब भी अलग-अलग इलाकों में 62 हजार लोग फंसे हैं.

Advertisement
Advertisement