scorecardresearch
 

सावधान, Gmail का नया फीचर कहीं आपको परेशान न कर दे...

गूगल के जीमेल में एक नया फीचर आया है जिसके कारण आपको ऐसे लोगों के मेल आने लगेंगे जिन्हें आप जानते ही नहीं है और उन्हें आपने अपना ईमेल एड्रेस भी नहीं दिया है. मेल प्रइवेसी की वकालत करने वालों ने इस पर चिंता जताई है.

Advertisement
X

गूगल के जीमेल में एक नया फीचर आया है जिसके कारण आपको ऐसे लोगों के मेल आने लगेंगे जिन्हें आप जानते ही नहीं है और उन्हें आपने अपना ईमेल एड्रेस भी नहीं दिया है. मेल प्रइवेसी की वकालत करने वालों ने इस पर चिंता जताई है.

Advertisement

गूगल ने इस बदलाव की हाल ही में घोषणा की है. इससे जीमेल यूज करने वालों के पास अब कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट बड़ी हो जाएगी. इसका कारण यह है कि उनके पास अपने कॉन्टैक्ट की सूची तो होगी ही, उन लोगों की भी होगी जो गूगल+ सोशल नेटवर्क में हैं. इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी न केवल अपने को बल्कि अपरिचितों को भी सीधे ईमेल भेज सकता है.

गूगल+ ढाई साल पहले शुरू हुआ था और अब इसके 54 करोड़ यूजर हैं. जब भी कोई व्यक्ति जीमेल का खाता खोलता है तो उसे गूगल+ स्वतः मिल जाता है. इससे उसका दायरा बढ़ता जा रहा है. गूगल का कहना है कि नए फीचर से उन लोगों को बहुत फायदा होगा जो अपने मित्रों से संवाद करने के लिए दोनों सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. गूगल ने यह भी कहा है कि जो लोग अपरिचितों के मेल नहीं लेना चाहते हैं वे सेटिंग में बदलाव करके ऐसा कर सकते हैं. ऐसी हालत में उन्हें सिर्फ उन्हीं लोगों के मेल मिलेंगे जिन्हें वे जानते हैं.

Advertisement

लेकिन प्राइवेसी की वकालत करने वाले कह रहे हैं कि गूगल को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि जिसे मेल लेना मंजूर है वही मेल प्राप्त करे. इसके लिए एक ऑप्ट इन फीचर भी होना चाहिए. कई आलोचकों ने इसे परेशानी का कारण बताया है.

Advertisement
Advertisement