जब अंतरिक्ष के बारे में इंसान ज्यादा नहीं जानता था तो सूर्यग्रहण की अपने-अपने हिसाब से व्याख्या की जाती थी और भविष्य को लेकर तमाम अनुमान और आशंकाएं जताई जाती थीं. मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐसी ही आशंकाओं की बाढ़ आ गई. हुआ दरअसल यह कि मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में गूगल सर्च ने काम करना बंद कर दिया और जैसे आफत ही आ गई.
काफी देर तक गूगल का सर्च पेज लोड नहीं हो रहा था. हालांकि गूगल की बाकी एप्लीकेशन जैसे जीमेल और गूगल प्लस वगैरह ठीक काम कर रहे थे.
गूगल सर्च पेज लोड न होने से कई दफ्तरों के काम रुक गए थे. हर चीज को फन एंगल में बदल देने वाला ट्विटर समाज भी इस पर चुटकी लेने लगा था. किसी ने लिखा, 'गूगल काम नहीं कर रहा, क्या दुनिया का अंत करीब आ रहा है?' हालांकि थोड़ी ही देर बाद गूगल सर्विस पहले की तरह ठीक हो गई.
Google Search down in India. #GoogleDown are you aware of it @google ?
— Rahul M (@rahulmkhj) August 12, 2014
For anyone who follows the world of search, Google being down is an event England lose a test series in England against India #GoogleDown
— Priyanshu Agarwal (@IamBittu0606) August 12, 2014
google india searchpage down, end of the world maybe :P
#googledown #notworking
#reboot #EndOfTheWorld
— tushar el nino (@tushkibad21) August 12, 2014
Google services down in India #googledown
— Netgen IT Solutions (@NetgenSolutions) August 12, 2014
Google suffers global crash as users experience 500 error
#Googledown Have you tried turning it off and on again?
— Priyanshu Agarwal (@IamBittu0606) August 12, 2014