scorecardresearch
 

थोड़ी देर के लिए गुल हुई गूगल की बत्ती

देश के कुछ हिस्सों में गूगल सर्विस काम नहीं कर रही है. गूगल का सर्च पेज लोड नहीं हो रहा है. हालांकि गूगल की अन्य एप्लीकेशन जैसे जीमेल और गूगल प्लस वगैरह ठीक काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
google
google

जब अंतरिक्ष के बारे में इंसान ज्यादा नहीं जानता था तो सूर्यग्रहण की अपने-अपने हिसाब से व्याख्या की जाती थी और भविष्य को लेकर तमाम अनुमान और आशंकाएं जताई जाती थीं. मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐसी ही आशंकाओं की बाढ़ आ गई. हुआ दरअसल यह कि मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में गूगल सर्च ने काम करना बंद कर दिया और जैसे आफत ही आ गई.

Advertisement

काफी देर तक गूगल का सर्च पेज लोड नहीं हो रहा था. हालांकि गूगल की बाकी एप्लीकेशन जैसे जीमेल और गूगल प्लस वगैरह ठीक काम कर रहे थे.

गूगल सर्च पेज लोड न होने से कई दफ्तरों के काम रुक गए थे. हर चीज को फन एंगल में बदल देने वाला ट्विटर समाज भी इस पर चुटकी लेने लगा था. किसी ने लिखा, 'गूगल काम नहीं कर रहा, क्या दुनिया का अंत करीब आ रहा है?'  हालांकि थोड़ी ही देर बाद गूगल सर्विस पहले की तरह ठीक हो गई.

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement