scorecardresearch
 

महिला के क्लीवेज को इंटरनेट पर दिखाया, गूगल को कोर्ट में घसीटा

कनाडा की एक महिला ने गूगल पर मुकदमा किया है कि सड़क पर ली गई एक फोटो गूगल ने बिना किसी परमिशन के इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया है जिसमें उसकी क्लीवेज दिख रही थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी मुसीबत में है. कनाडा की एक महिला ने गूगल पर मुकदमा किया है कि सड़क पर ली गई एक फोटो गूगल ने बिना किसी परमिशन के इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया है जिसमें उसकी क्लीवेज दिख रही थी. उस महिला की ब्रेस्ट गूगल की मैप सर्विस के स्ट्रीट व्यू में दिख रही थी.

Advertisement

Maria Pia Grillo नामक इस महिला को केस जीतने पर लगभग 2500 डॉलर हर्जाने के तौर पर और 175 डॉलर कोर्ट का खर्चा मिला है. मारिया ने कहा, 'हालांकि गूगल ने मेरा चेहरा धुंधला कर दिया था लेकिन मेरी क्लीवेज को धुंधला नहीं किया. उस फोटो में मैं हूं, ये मेरी कार की नंबर प्लेट से साफ पहचान में आ रहा था.'

गूगल स्ट्रीट व्यू ने मारिया की ये तस्वीर तब खींची जब वो कनाडा में अपनी कार में अपना फोन चेक करने के लिए आगे को झुकी. फोटो ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई लेकिन कार के रजिस्ट्रेशन प्लेट को ब्लर नहीं किया गया. मारिया ने जब ये फोटो ऑनलाइन देखी तो अपने सह‍कर्मियों के बीच उसे काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement