गूगल अपना मेसेजिंग एप्प लाने की तैयारी में है. गूगल इसकी टेस्टिंग भारत और दूसरे देशों में करेगी. गूगल मेसेंजर भी वॉट्सएप्प की तरह आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होगा.
'इकोनॉमिक्स टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक यह अभी विकास के शुरुआती दौर में है. संभवत: इसकी लॉन्चिंग साल 2015 में हो सकती है. ऐसी रिपोर्ट भी है कि गूगल के अन्य प्रोडक्ट की तरह ये मैसेंजर यूजर को गूगल लॉग इन इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं करेगा.
कंपनी भारतीय भाषाओं का सपोर्ट सिस्टम और वॉइस-टु-टेक्स्ट मेसेजिंग की सुविधा देकर इस प्रॉडक्ट को लोकल फ्लेवर देने पर भी विचार कर रही है. यह मेसेंजर फ्री होगा, इसके पैसे नहीं लगेंगे. वॉट्सएप्प एक साल के बाद सालाना 53 रुपए चार्ज करती है.
ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि वॉट्सऐप को खरीदने के लिए गूगल ने 10 अरब डॉलर यानी करीब 60,000 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. हालांकि इस इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप को फेसबुक ने 19 अरब डॉलर यानी करीब 1.20 लाख करोड़ रुपए में खरीद लिया था.
हालांकि गूगल ने यह कदम देर से उठाया है, क्योंकि वाइबर, वीचैट और लाइन जैसे दूसरे इंस्टैंट मेसेंजर्स ने यहां अच्छा यूजर बेस बना लिया है.