सर्च इंजन गूगल ने चीन में अपने इंटरनेट सर्च रिजल्ट का सेंसरशिप बंद कर दिया है. इस कदम का जहां मानवाधिकारवादियों ने स्वागत किया है वहीं चीन ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
गूगल ने अपने ब्लाग पोस्ट में इस बात की घोषणा की है कि उसने चीनी उपयोगकर्ताओं को अपने बगैर सेंसर वाले गूगल साईट के संबंध में निर्देश भेजना शुरू कर दिया है.
चीन ने सेंसरशिप रोकने और चीन को कथित साइबर हमले के दोषी ठहराने को पूरी तरह गलत बताया है. स्टेट काउंसिल इंफोरमेशन ऑफिस के इंटरनेट ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि गूगल ने चीन के बाजार में प्रवेश के समय जो वादा किया था उसका उसने उल्लंघन किया है.
गूगल ने यह कदम कैलीफोर्निया की कंपनी माउंटेन व्यू की उस धमकी के दो महीने बाद उठाया है कि वह साइबर हमले के कारण चीन में अपना गूगल आपरेशन बंद कर देगा.