गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने बुधवार को भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए कई तरीकों की घोषणा की है.
पिचाई ने कहा कि गूगल भारतीयों को सही समय पर सही जानकारियां उपलब्ध कराने की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. गूगल भारत में वेब कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए कदम उठा रही है और इसके लिए सबसे पहला कदम भारतीय रेलवे के यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा देना है.
मुंबई स्टेशन पर पहला फ्री वाई-फाई
पिचाई ने कहा, 'ये दुनिया का सबसे बड़ा पब्लिक वाई-फाई प्रोजेक्ट है और हम इसके लिए जरूरी इंफ्रास्टक्चर तैयार कर रहे हैं. जैसा कि हमने कहा, मुंबई में वाई-फाई को लाने का काम चल रहा है. जनवरी से मुंबई सेंट्रल पर यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी .'
पहला उद्देश्य वेब एक्सेस
पिचाई ने कहा कि यूजर्स को वेब कनेक्टिविटी देने के तीन तरीके थे. उन्होंने कहा, 'पहला एक्सेस उपलब्ध कराना. एक बार लोगों के पास वेब का एक्सेस आ जाए, उसके बाद हम चाहते हैं कि उन्हें सही समय पर सही जानकारी मिले. हम चाहते हैं कि जो लोग ऑनलाइन आते हैं, वो इसमें अपना योगदान दें, अपनी बातें रखें और इसका इस्तेमाल अभिव्यक्ति के लिए करें.'
गूगल के सीईओ ने कहा कि कंपनी इस तीन तरीकों को ध्यान में रखते हुए अपनी सर्विस की री-टूलिंग कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि गूगल की सर्च टीम ने किस तरह अपनी सर्विस में सुधार किया है ताकि लो-स्पीड कनेक्शन पर भी बेहतर काम हो सके.
गूगल को उम्मीद है कि रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई के जरिए ग्रामीण इलाकों तक वेब कनेक्टिविटी का विस्तार होगा. पिचाई ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में वेब कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कंपनी प्रोजेक्ट बलून पर काफी हद तक निर्भर करती है.
गांवों में बढ़ाएंगे कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए गूगल भारत में इंटरनेट को लेकर जागरुकता भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. पिचाई ने बताया कि इस पायलेट प्रोजेक्ट के जरिए उन्होंने भारत के एक गांव में महिलाओं को इंटरनेट के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, 'इसके नतीजे इतने सकारात्मक आए हैं कि हम इसे फैलाने जा रहे हैं और पूरे देश को कवर करेंगे. अगले तीन सालों में हम करीब 3,000 गावों में महिलाओं को इंटरनेट के बारे में बताएंगे.'
पीएम मोदी से भी मिलेंगे
पिचाई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसी दिन वो दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जाएंगे और वहां के छात्रों से रूबरू होंगे. आपको बता दें कि मोदी ने सितंबर में अमेरिकी यात्रा के दौरान गूगल के ऑफिस जाकर पिचाई से मुलाकात की थी. उस वक्त गूगल के सीईओ ने भारत के 400 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया था.